नई दिल्ली : जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर सोमवार बड़ा भूकंप आया, झटके इतने तेज थे कि जापान के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में बड़े पैमाने पर कंपन महसूस किया गया। सुनामी की चेतावनी होक्काइदो, आओमोरी और इवाते प्रान्तों के लिए जारी की गई है.
एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रान्त के तट से 80 किलोमीटर (50 मील) दूर, 50 किलोमीटर (30 मील) की गहराई पर था। जापान मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई। भूकंप रात 11:15 बजे आया।
जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

