Site icon Live 24 India

स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लग्जरी बार में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत की आशंका

बर्न : स्विट्जरलैंड में नए साल के जश्न के दौरान देर रात एक बार में हुए भीषण विस्फोट में कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत की खबर है। स्विस पुलिस ने बताया कि धमाका क्रान्स-मोंटाना के स्की रिसॉर्ट शहर में स्थित ले कॉन्सेटेलेशन बार में हुआ। अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं लगा पाया है। यह विस्फोट रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब बार के अंदर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे, हालांकि इसके कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बार में आग लगी दिखाई दे रही है और बाहर लोग भाग रहे हैं। पुलिस ने बताया कि प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए इमरजेंसी सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। एंबुलेंस की तैनाती की गई है और लोगों को निकालने के लिए एयर-ग्लेशियर हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं।

Exit mobile version