Site icon Live 24 India

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते भीषण हादसा, 8 बस समेत 11 वाहन जलकर खाक

मथुरा : यूपी के मथुरा में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कई बसों और अन्य वाहनों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कई लोग जिंदा जल गए। जो लोग मरे हैं, वो ज्यादातर नींद में थे। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। भाजपा नेता समेत 13 लोगों की जलकर मौत व 70 लोग घायल हैं।

मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि बसों में कटे हुए अंग मिले हैं। पुलिस ने इन्हें पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई है। डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी। आग लगने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर इलाका पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित निकाला। मृतकों की पहचान करने का प्रयास जारी है। दुर्घटनास्थल का जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया है।

Exit mobile version