Live 24 India

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल ने कहा- कोई गठबंधन नहीं होगा

नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत गर्माती नजर आ रही है। वहीं, गठबंधन के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में पार्टी यहां अकेले ही चुनाव लड़ेगी और सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि, इससे पहले, दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी क्लियर किया था कि वह आप से गठबंधन नहीं करेंगे। बता दें, आप और कांग्रेस विपक्षी इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं और इस साल की शुरुआत में दिल्ली में लोकसभा चुनाव में दोनों एक साथ लड़े थे। हालांकि इसमें दोनों पार्टियों को कोई भी सीट नहीं मिली और बीजेपी ने सभी सीटें जीत लीं। वहीं, कई दौर की बातचीत के बावजूद अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले AAP और कांग्रेस सीट-बंटवारे के समझौते पर पहुंचने में विफल रहे थे और दोनों अलग-अलग चुनाव लड़े थे।

Exit mobile version