Live 24 India

ब्रेक के बाद निफ़्टी ने फिर बनाया नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड, 34 अंक की तेजी के साथ 25,052 पर बंद

मुंबई : बुधवार के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बेंचमार्क निफ्टी ने पहली बार 25,100 के लेवल को पार किया, जिसके बाद इसने 25,129 के लेवल पर अपना ऑलटाइम हाई बनाया है, हालांकि 34.60 अंक या 0.14% की तेजी के साथ 25,052 के लेवल पर क्लोजिंग दी है. वहीं, सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 73 अंक या 0.09% चढ़कर 81,785 के लेवल पर बंद हुआ.
निफ्टी ने आज के कामकाज की शुरुआत 13 अंकों की बढ़त के साथ 25030 के लेवल पर की थी, जबकि सेंसेक्स 68 अंकों की बढ़त के साथ 81780 के लेवल पर खुला था. आज निफ्टी आईटी और निफ्टी फॉर्मा में अच्छी तेजी देखी गई है, जबकि बैंक निफ्टी में गिरावट आई है.

Exit mobile version