ब्रेक के बाद निफ़्टी ने फिर बनाया नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड, 34 अंक की तेजी के साथ 25,052 पर बंद

मुंबई : बुधवार के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बेंचमार्क निफ्टी ने पहली बार 25,100 के लेवल को पार किया, जिसके बाद इसने 25,129 के लेवल पर अपना ऑलटाइम हाई बनाया है, हालांकि 34.60 अंक या 0.14% की तेजी के साथ 25,052 के लेवल पर क्लोजिंग दी है. वहीं, सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 73 अंक या 0.09% चढ़कर 81,785 के लेवल पर बंद हुआ.
निफ्टी ने आज के कामकाज की शुरुआत 13 अंकों की बढ़त के साथ 25030 के लेवल पर की थी, जबकि सेंसेक्स 68 अंकों की बढ़त के साथ 81780 के लेवल पर खुला था. आज निफ्टी आईटी और निफ्टी फॉर्मा में अच्छी तेजी देखी गई है, जबकि बैंक निफ्टी में गिरावट आई है.

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए