अमेरिका : फैमिली गेट-टुगेदर के दौरान गोलीबारी, 4 की मौत, 2 घायल, मरने वालों में शूटर भी शामिल

लॉस एंजिल्स : अमेरिका के हवाई राज्य में होनोलूलू काउंटी के वायनाई में शनिवार देर रात करीब 11:15 बजे एक घर में फैमिली गेट-टुगेदर के दौरान गोलीबारी का मामला सामने आया है। गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि मारे गए लोगों में शूटर भी शामिल है।

होनोलूलू इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज ने एक बयान में कहा कि उसने रविवार रात 11:15 बजे के बाद वियाना घाटी में एक आवास पर प्रतिक्रिया दी। जहां छह लोगों को गोली मार दी गई थी। उनमें से दो महिलाएं और एक पुरुष को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

Related posts

AI से अगर चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाया तो होगी सजा, UK ने बनाया सख्त कानून

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

US Presidential Election : अमेरिका में दौड़ा हाथी, डोनाल्ड ट्रंप बने 47वें राष्ट्रपति