बिहार के बगहा रेलवे स्टेशन के समीप सेना स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी

बेतिया : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को सेना को ले जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस स्पेशल ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रेलवे पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच बगहा रेलवे स्टेशन के समीप दुर्घटना के बाद रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित है। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

सूचना मिलने के बाद रेलवे और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सेना के जवानों ने पूरी तरह से सेना स्पेशल ट्रेन को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। सूचना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस बल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Related posts

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल