बिहार को एक और मेगा ब्रिज का तोहफा : गंगा पर बनेगा 3 लेन का पुल, यूपी को भी होगा फायदा

नई दिल्‍ली : बिहार में पिछले दिनों कई पुलों के गिरने की खबर आई जिससे आम आदमी में गुस्‍सा और निराशा दोनों भर उठे. लेकिन, इस बीच एक अच्‍छी खबर आ रही है. अब बिहार में गंगा नदी पर 3 लेन का नया पुल बनाया जाएगा. इसका फायदा यूपी वालों को भी मिलेगा. खास बात ये है कि इस पुल की वैलिडिटी पहले ही निर्धारित कर दी गई है. इस पुल को बनाने के लिए बोली मंगाई गई थी और सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी पीएनसी इन्‍फ्राटेक (PNC Infratech) ने पुल बनाने का ठेका भी हासिल कर लिया है.

यूपी और बिहार के बीच बॉर्डर पर स्थित गंगा नदी पर बनने वाले इस ब्रिज की लंबाई करीब 800 मीटर होगी और इसे 3 लेन का बनाया जाएगा. पुल बनाने का ठेगा हासिल करने वाली कंपनी ने इसे 380 करोड़ रुपये में तैयार करने की बात कही है. यह ठेका राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दिया है. पीएनसी इन्‍फ्राटेक ने इस पुल के निर्माण के लिए सबसे कम लागत की बोली लगाई थी. इस पुल को हाइब्रिड एन्‍युटी मोड पर बनाने की तैयारी है. इस पुल को राष्‍ट्रीय राजमार्ग 922 पर बनाया जा रहा है.

Related posts

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल ने कहा- कोई गठबंधन नहीं होगा

शीतकालीन सत्र शुरू : मुट्ठीभर लोगों की हुड़दंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे : PM मोदी