अनियंत्रित खनन माफिया और भ्रष्टाचार आप सरकार के दो साल के कार्यकाल का प्रतीक : शेरगिल

चंडीगढ़, 16 मार्च (live24india) : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सिर्फ एक अखबारी मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा है कि बड़े पैमाने पर नशे के प्रसार, चरमराती अर्थव्यवस्था, कुशासन, जंगल राज, टूटे वायदों, अनियंत्रित खनन माफिया और भ्रष्टाचार आप सरकार के दो साल के कार्यकाल का प्रतीक हैं। यहां सख्त शब्दों में जारी एक बयान में, शेरगिल ने पंजाब को सबसे काले दौर में धकेलने के लिए आप सरकार को दोषी ठहराया है।

शेरगिल ने कहा कि आप सरकार की गलत नीतियों से समाज के सभी वर्ग, विशेष रूप से किसान और उद्योग बहुत परेशान हैं और आगामी लोकसभा चुनावों में पंजाब के मतदाता इस सरकार को उसके गुनाहों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि 1.31 करोड़ महिला मतदाताओं को प्रति माह 1000 रुपये न देना आप सरकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है।

शेरगिल ने अफसोस जताते हुए कहा कि सरकार बनने के 4 महीनों के भीतर पंजाब से नशों का खात्मा करने में सरकार विफलता एक टूटा हुआ वादा है और इसके चलते नशे की ओवरडोज के चलते 200 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और नशे का यह अभिशाप गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है।

उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले मान ने बदलाव लाने और पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का दावा करके भोले-भाले पंजाबियों को गुमराह किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद उन्होंने प्रदेश को कंगला पंजाब बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह शर्मनाक है कि किस प्रकार मान फर्जी प्रचार और अपने सुपर बॉस अरविंद केजरीवाल की हवाई यात्राओं पर फिजूलखर्ची कर रहे हैं।

जिस संबंध में अपने दावों को सही ठहराते हुए, भाजपा प्रवक्ता ने खुलासा किया कि मान ने अर्थव्यवस्था को रिवर्स गियर पर डालकर पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने जिक्र किया कि जब आप ने सत्ता संभाली थी, तब पंजाब पर चढ़ा 2.81 लाख करोड़ रुपये का कर्ज 2024-25 के वित्तीय वर्ष के अंत में 3.74 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े खुद बयां करते हैं कि किस प्रकार आप सरकार में पंजाब की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है।

इसी तरह, शेरगिल ने हत्या, जबरन वसूली और लूट की लगातार घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं और वर्तमान में पंजाब में जंगल राज कायम है। जिसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान जिम्मेदार है, जिनके पास गृह विभाग का जिम्मा भी है।

शेरगिल ने आप सरकार में फल-फूल रहे खनन माफिया पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी संरक्षण के बिना कोई भी माफिया टिक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति घोटाले को लेकर न केवल आप सरकार सवालों के घेरे में है, बल्कि राज्य में भ्रष्टाचार भी बदस्तूर जारी है। शेरगिल ने कहा कि आप द्वारा किए गए पापों की सूची लंबी है, लेकिन एक पंक्ति में यह कहा जा सकता है कि आप सरकार पंजाब के लिए विनाशकारी साबित हुई है।

Related posts

श्री अकाल तख्त साहिब को सुखबीर ने सौंपा पत्र, कहा- ‘ढाई महीने बीत चुके, जल्द फैसला लिया जाए’

ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

डेरा बाबा नानक में बोले केजरीवाल, पंजाब के हर गांव में करीब 4 से 5 बच्चों को नौकरी मिली