कैंसर अवेयरनेस वॉकथॉन में दौड़ा बठिंडा, लारित वैलफेयर फाउंडेशन की ओर से करवाई वॉकथॉन में तकरीबन 1500 लोगों ने लिया भाग

बठिंडा, 7 अप्रैल (live24india.com) : कैंसर की नामुराद बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज रविवार 7 अप्रैल को लारित वैलफेयर फाउंडेशन की ओर से करवाई वाकथन में दौड़ लगाने के लिए पूरा शहर पौ फटते रोज गार्डन में उमड़ा। लारित वेलफेयर फाउंडेशन और बठिंडा विकास मंच की ओर से ।

इसमें ब्रह्म कुमारी आश्रम, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से साध्वी बहनों के अलावा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत मेहता, बीसीएल इंडस्ट्री एवं इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी राजेन्द्र मित्तल, राजिंदर पाल अस्सिटेंट वाइस प्रेसिडेंट (एच आर एंड एडमिन) सर्पोटिंग प्राइवेट लिमिटेड, जसविंदर सिंह, रायलदीप कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, समाजसेवी राज नंबरदार, सोशल वर्कर मनिंदर सिंह सेखों, मानव सेवा केन्द्र के ज्ञान प्रकाश गर्ग, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान राम प्रकाश जिन्दल, राजिंदर कुमार बिट्टू (डीपी संस), डीपी गोयल एमडी ग्रीन सिटी, डॉ अमित अग्रवाल नवजीवन नर्सिंग होम, डॉ अनुज बांसल पंजाब कैंसर केयर, आशुतोष कुमार सिंह आर.एम एसबीआई, डॉ अनुपम गर्ग एके लीवर, डॉ आयुश मक्कड़ श्री बालाजी कैंसर, डॉ दीपाली पैथ लैब, डॉ मोहनी यूरोलाजिस्ट , डॉ रजनी जिन्दल, डॉ पारुल गुप्ता, प्रमोद झांजी जिम एसोसिएशन, जगजीत सिंह प्रो अल्टीमेटम जिम, एडवोकेट गुरविंदर मान प्रधान बार एसोसिएशन, अंकित गर्ग इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, समाजसेवी अमृत गिल, सिविल लाइंस क्लब से आर्कीटेक्ट ईश्वर गर्ग आदि ने इस वाकाथन में खास तौर पर उपस्थित रहे।

लारित वेलफेयर फाउंडेशन(एल.डब्ल्यू.एफ) की डायरेक्टर लता श्रीवास्तव, बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला(डायरेक्टर, एल.डब्ल्यू.एफ) के नेतृत्व में कराईं जा रही उक्त दूसरी वाकथन में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों को टी-शर्ट, मेडल और सार्टिफिकेट दिए गए। एल.डब्ल्यू.एफ के पदाधिकारियों एडवोकेट डॉ कुलदीप सिंह बंगी एडवोकेट, भुपिंद्र बांसल, नीलेश पेठानी ने वाकथन में भाग लेने वालों का धन्यवाद किया।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल