CM मान का ऐलान, अगले 5 दिनों में 5 लोकसभा सीटों पर करेंगे उम्मीदवार घोषित

चंडीगढ़, 21 मार्च : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी अगले 5 दिनों में पांच उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा कि अगले पांच दिनों में आम आदमी पार्टी बाकी पांच लोकसभा टिकटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें है। 8 सीटों पर ‘आप’ पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

‘आप’ की तरफ से पहली सूची में जिन 8 उम्मीदवारों को टिकट दी गई है, उनमें से 5 पंजाब की भगवंत मान सरकार में मंत्री हैं। इनमें खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से डॉ बलबीर सिंह और बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया का नाम शामिल हैं. इसके अलावा जालंधर सांसद सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब से मैदान में उतारा गया है। फरीदकोट से गायक करमजीत अनमोल को टिकट दिया गया है।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल