Site icon Live 24 India

मुख्यमंत्री की कुर्सी और टिकटों की खरीद-फरोख्त पर कांग्रेस नेताओं को देना होगा जवाब : नील गर्ग

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नील गर्ग ने नवजोत कौर सिद्धू द्वारा कांग्रेस पर मुख्यमंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपए और विधायक टिकटों के लिए 5-5 करोड़ रुपए की कथित ‘डीलिंग’ के लगाए गए सनसनीखेज आरोपों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

नील गर्ग ने कहा कि यह आरोप केवल चौंकाने वाले ही नहीं, बल्कि पंजाब की राजनीति और लोकतंत्र पर गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, जिन पर ये आरोप लगाए गए हैं, वह अब तक चुप क्यों हैं?

गर्ग ने कहा कि पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी सार्वजनिक रूप से दावा कर चुके हैं कि चन्नी ने मुख्यमंत्री बनने के लिए 350 करोड़ रुपए दिए थे। अगर ये सच है, तो क्या यह पंजाब की जनता के साथ धोखा नहीं है? और यदि आरोप गलत हैं, तो चन्नी साहिब सामने आकर क्यों नहीं कहते?

गर्ग ने नवजोत कौर सिद्धू द्वारा नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर लगाए गंभीर आरोपों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि बाजवा जैसे बड़े नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता की चुप्पी जनता में कई सवाल खड़े करती है। इतने भारी-भरकम आरोपों के बाद भी बाजवा साहिब की चुप्पी आखिर क्या संकेत देता है?

गर्ग ने स्पष्ट कहा कि पंजाब को धोखेबाजी या किसी भी तरह की ‘डील’ नहीं चाहिए। पंजाब की जनता को पारदर्शिता चाहिए। गर्ग ने चरणजीत सिंह चन्नी से इन गंभीर आरोपों पर स्पष्टीकरण देने की मांग की और प्रताप सिंह बाजवा से ‘डील’ से संबंधित इल्जामों पर जवाब मांगा।

Exit mobile version