कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों वाली पांचवीं लिस्ट की जारी, जयपुर से प्रताप सिंह होंगे उम्मीदवार

नई दिल्ली, 24 मार्च (live24india):  कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट जारी की, जिसमें तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। इस बार पार्टी ने राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है। जयपुर से सुनील शर्मा को हटाकर प्रताप सिंह खाचरियावास उम्मीदवार बनाए गए हैं।

कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट मिला है, जोकि गहलोत सरकार में मंत्री थे, लेकिन वे 2023 विधानसभा चुनाव हार गए थे। पार्टी ने एक बार फिर प्रताप सिंह खाचरियावास पर विश्वास जताया है।

कांग्रेस ने पहले जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में पार्टी ने उनसे टिकट वापस ले लिया। सुनील शर्मा जगतपुरा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर हैं। उन पर द जयपुर डायलॉग्स सोशल मीडिया पेज और चैनल का डायरेक्टर होने का आरोप लगा है। इस सोशल मीडिया पेज पर राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ में बातें कही गई हैं।

Related posts

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा एयर पॉल्यूशन : स्कूल बंद, ऑफिस में वर्क फ्राम होम

बॉलीवुड की फैशनेबल अभिनेत्रियों का साड़ी में अनूठा अंदाज़, परंपरा को आधुनिक ग्लैमर के साथ सहजता से जोड़ा

नोरा फतेही यो यो हनी सिंह के साथ ‘पायल’ में नजर आएंगी, टीज़र हुआ जारी; म्यूजिक वीडियो कल होगी रिलीज