जेपीएस में हर्षोल्लास से मनाई दिवाली, रंगोली, ‘कुकिंग विदाउट फायर’ व मां लक्ष्मी का पूजन किया

जालंधर : विद्यार्थियों में पारंपरिक और सांस्कृतिक मूल्यों को समाहित करने और उनके आपसी बंधन को मजबूत करने के लिए, ज्योति पब्लिक स्कूल ने 26 अक्टूबर 2024 (शनिवार) को स्कूल परिसर में दिवाली मनाने के लिए उद्यमशील गतिविधियों का आयोजन किया।

अंतर सदन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई और प्रत्येक सदन ने विभिन्न रंगों और रंगों का उपयोग करके कलात्मक और सौंदर्यपूर्ण पैटर्न बनाए। मोमबत्तियों और दीयों से सजी दीप्तिमान रंगोलियों ने पूरे वातावरण को मनमोहक प्रिज्मीय फैलाव से जगमगा दिया। श्रीमती मधु उप्पल लूथरा (प्रधानाचार्य) ने प्रतियोगिता का सावधानीपूर्वक न्याय किया और विलियम वर्ड्सवर्थ सदन ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्कूल परिसर में इंटर हाउस कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जेपीएस के चारों सदनों ने ‘कुकिंग विदाउट फायर’ श्रेणी के अंतर्गत ‘कोल्ड किचन’ में अपने पाक कौशल का प्रदर्शन किया और स्नेही बंधन में तीखापन जोड़ा। प्रत्येक सदन ने एक मीठा और एक नमकीन नाश्ता तैयार किया, जो उसके पोषण मूल्य को दर्शाता है। स्वादिष्ट और चटपटे नाश्ते को स्वादिष्ट और कलात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता का निर्णय श्रीमती मधु उप्पल लूथरा (प्रधानाचार्य) ने किया और मास्टर शेफ मनकीरत कौर के नेतृत्व में विलियम शेक्सपियर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जूनियर विंग की मिट्टी से मिठाई बनाने की गतिविधि भी आयोजित की गई। श्रीमती मधु उप्पल लुथरा ( प्रधानाचार्य) के अनुसार ऐसी गतिविधि के दौरान छात्रों में सृजन, सोचने और दृश्य रूप विकसित करने की क्षमता विकसित होती है, जिसमें दृश्य रचना के सिद्धांतों की समझ शामिल है। सूचना पदानुक्रम, प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व, सौंदर्य मूल्य और सार्थक रूप का निर्माण भी होता है।

Related posts

श्री अकाल तख्त साहिब को सुखबीर ने सौंपा पत्र, कहा- ‘ढाई महीने बीत चुके, जल्द फैसला लिया जाए’

ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

डेरा बाबा नानक में बोले केजरीवाल, पंजाब के हर गांव में करीब 4 से 5 बच्चों को नौकरी मिली