डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। ये दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। डोनाल्ड ट्रंप से पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही बड़ा फैसला लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। वहां सशस्त्र सेना भेजेंगे। शरणार्थियों को अमेरिकी मैक्सिको में प्रतीक्षा करने के लिए बाध्य करने वाली नीति को पुन: लागू कर दिया गया है। इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने और कई फैसले लिए।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाएगा। ट्रंप ने कहा कि महंगाई को कम करने मेरी टीम की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अब से अमेरिका में ड्रग्स तस्कर आतंकी घोषित होंगे।

Related posts

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया