दिल्ली एनसीआर में लगे भूकंप के झटके, पाकिस्तान केंद्र 5.7 रही तीव्रता, किसी भी तरह का नुकसान नहीं

नई दिल्ली, 11 सितंबर : उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के श्री गंगानगर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर 12.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है।

इसके अलावा, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप की जानकारी प्राप्त हुई है। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 आंकी गई है।

इसके केंद्र को पाकिस्तान में डेरा गाजी खान के पास माना जा रहा है। भूकंप के चलते लोगों में डर का माहौल देखने को मिला। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी, जिससे झटकों की तीव्रता अपेक्षाकृत कम महसूस की गई।

पाकिस्तान के अखबार द ट्रिब्यून के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा से लेकर पंजाब तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 5.4 के करीब बताई है।

पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के शहरों जैसे मियांवाली, खानेवाल, टोबा टेक सिंह, गुजरात, सरगोधा और झांग, साथ ही राजधानी इस्लामाबाद, मुल्तान और लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर, स्वात घाटी, और उत्तरी वजीरिस्तान में भी भूकंप आया है।

Related posts

स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन बनाने के लिए खाएं ‘अंजीर’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा साहसिक और क्रांतिकारी कदम : CM भगवंत मान

Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, ‘मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा…’