फिरोजपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास फायरिंग, हमले में 3 लोगों की मौत-1 घायल

फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर में हुई फायरिंग के दौरान एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। इस घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर के अकालगढ़ गुरुद्वारे के बाहर एक परिवार पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं।

घटना उस समय हुई, जब परिवार के लोग गुरुद्वारा साहिब से निकलकर कार में बैठ रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार हमलावरों ने कार को रुकवा दिया। इस दौरान हमलावरों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग भी की गई। रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। इस घटना में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। कार में एक महिला समेत 4 लोग सवार थे।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए