फिरोजपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास फायरिंग, हमले में 3 लोगों की मौत-1 घायल

फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर में हुई फायरिंग के दौरान एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। इस घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर के अकालगढ़ गुरुद्वारे के बाहर एक परिवार पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं।

घटना उस समय हुई, जब परिवार के लोग गुरुद्वारा साहिब से निकलकर कार में बैठ रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार हमलावरों ने कार को रुकवा दिया। इस दौरान हमलावरों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग भी की गई। रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। इस घटना में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। कार में एक महिला समेत 4 लोग सवार थे।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल