Live 24 India

देश भर में फ्लाइट्स रद्द : एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी बढ़ी, अन्य एयरलाइंस ने बढ़ाए किराए

नई दिल्ली/बेंगलुरु/मुंबई/हैदराबाद : देश भर में फ्लाइट्स रद्द होने और घंटों देरी के कारण एयरपोर्ट्स पर स्थिति बदतर हो गई है। दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर यात्री 24-24 घंटे तक अपनी उड़ानों का इंतजार करते रहे। दिल्ली IGI पर अकेले 225 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जिससे टर्मिनल पर हजारों सूटकेस जमा हो गए और यात्रियों को अपना सामान वापस लेने में 12 घंटे से अधिक समय लगा। कई एयरपोर्ट्स पर मारपीट की नौबत आ गई, जबकि अन्य एयरलाइंस ने किराए बढ़ा दिए, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री पानी, खाना और जरूरी सामानों के लिए स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों से बहस करते और झगड़ा करते देखे गए। एयरपोर्ट पर बदतर हालात और यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही है।
एयरलाइन (DGCA) इंडिगो को बड़ी राहत देते हुए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के नए नियमों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। इन नियमों के तहत, पायलटों और क्रू को हर 7 दिनों में लगातार 48 घंटे का वीकली रेस्ट देना अनिवार्य था, जिसका उद्देश्य उनकी थकान को कम करना था। नए नियम वापस लेने के बाद, क्रू को अब पहले की तरह हर 7 दिनों में लगातार 36 घंटे का आराम मिलेगा। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि नए FDTL नियमों के कारण इंडिगो लगातार चार दिनों से क्रू मेंबर्स की कमी से जूझ रही थी, जिसके चलते 4 दिन में 1700 से अधिक फ्लाइट्स रद्द हो गईं और यात्री जगह-जगह परेशान हो रहे थे।

Exit mobile version