Live 24 India

Punjab के संगरूर जहरीली शराब पीने से एक ही गांव के 4 लोगों की मौत

संगरूर, 20 मार्च : पंजाब के संगरूर जिले के दिड़बा हलके के गांव गुजरां में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भोला सिंह (50), निर्मल सिंह (42), प्रगत सिंह (42) व जगजीत सिंह (30) के रूप में हुई है। एक साथ चार लोगों की मौत होने से गांव में शोक की लहर है।

दिड़बा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी मृतक अनुसूचित जाति से संबंधित है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुनाम भेज दिया। प्राथमिक जांच के अनुसार चारों लोगों की मौत जहरीली शराब का सेवन करने से हुई है।

गौर हो कि एक ऐसा ही मामला हरियाणा में भी सामने आया था। सूबे के यमुनाननगर जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी, वहीं पड़ोसी जिले अंबाला में भी दो लोगों की जान चली गई थी।

Exit mobile version