तेजी से वजन कम करने में मदद करते हैं फ्रूट्स

वजन घटाने के लिए फल खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फल वजन को बढ़ा भी सकते हैं। जी हां, कुछ फल कैलोरी से भरपूर होते हैं, जिन्हें खाने से वजन तेजी से बढ़ सकता है। अगर आपको तेजी से अपना वजन घटाना है तो आपको आपनी डाइट में कुछ खास और फाइबर युक्त फलों को एड करना चाहिए। इससे आपके शरीर को पोषण भी मिलेगा और आपकी फैट भी तेजी से घटेगी। कुछ ऐसे फल हैं, जिनमें फाइबर की ज्यादा मात्रा पाई जाती है। इनमें से अधिकांश फलों में अच्छी मात्रा में पानी भी होता है, जो आपको हाइड्रेटेड रखता है।

इसके अलावा इन फलों में कई तरह के विटामिन और पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो वेट लॉस के दौरान आपके अंदर होने वाली कमजोरी को भी दूर करते हैं। इन फलों में मौजूद विटामिन सी वेट लॉस के दौरान होने वाली स्किन प्रॉब्लम से भी बचाता है। वजन कम करने के लिए कैलोरी से भरपूर एवोकाडो के सेवन से बचना चाहिए। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो डाइट में इस फल को कम मात्रा में शामिल करें। हालांकि, एवोकाडो में कैलोरी की मात्रा अधिक जरूर होती है, लेकिन, यह फल हेल्दी फैट का अच्छा स्रोत है।

सेब : प्रतिदिन एक सेब खाकर न सिर्फ आप बीमारियों से दूर रह सकते हैं, बल्कि वजन भी कम कर सकते हैं। सेब में कैलोरी कम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं।

पाइनएप्पल : अनानास वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा फल माना जाता है। इसमें कैलोरी कम होती है और विटामिन सी व फाइबर अधिक होता है। अनानास फैट बर्नर की तरह काम करता है। इसमें मौजूद ब्रोमेलेन फाइबर पाचन में सहायता करने के साथ भूख को भी कंट्रोल करता है, तो इससे आपको वजन घटाने में मदद मिलती है।

नारियल पानी : वजन कम करना चाहते हैं तो नारियल का पानी पीएं, लेकिन इसका गुद्दा खाने से बचें। इसमें भी कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है। अगर आप जरूरत से ज्यादा नारियल का गुद्दा खाते हैं, तो इससे आपका वजन बढ़ सकता है।

खीरा : वेट लॉस के लिए खीरा भी एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसमें कैलोरी कम और ज्यादा पानी की मात्रा होती है। खीरे को सलाद में जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें मौजूद फाइबर भी आपकी भूख नियंत्रण करता है।

संतरा : संतरे के नियमित सेवन से आपकी इम्यूनिटी और मेटाबोलिज्म भी फास्ट होता है और इससे आपको वेट लॉस में मदद मिलती है। संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, फाइबर और पानी होता है।

केला : केला पाचन के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। यह कैलोरी से भरपूर होता है। लेकिन आप रोजाना अधिक मात्रा में केले खाते हैं, तो इससे वजन बढ़ सकता है।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए