ज्योति पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ मनाया ग्रेजुएशन-डे

जालंधर, 22 मार्च (live24india) : ज्योति पब्लिक स्कूल अमन नगर जालंधर में प्राइमरी के बच्चों के साथ ग्रेजुएशन डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या मधु उप्पल लुथरा ने किया। यह कार्यक्रम प्राइमरी के बच्चों के अगली कक्षा में प्रमोशन के उपलक्ष्य में किया गया।

बच्चों को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तर्ज पर तैयार कर डिग्रियां प्रदान की गईं। प्रधानाचार्य मधु उप्पल लुथरा ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों को उनके भविष्य में होने वाली तमाम अनुभूतियों का पूर्वाभ्यास कराने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए अभी से ही बच्चों में संस्कार विकसित करना जरुरी है। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे हार्दिक बधाई दी।

Related posts

पंजाब : सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, 18 को होगी कार्यसमिति की आपात बैठक

श्री अकाल तख्त साहिब को सुखबीर ने सौंपा पत्र, कहा- ‘ढाई महीने बीत चुके, जल्द फैसला लिया जाए’

ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया