ज्योति पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ मनाया ग्रेजुएशन-डे

जालंधर, 22 मार्च (live24india) : ज्योति पब्लिक स्कूल अमन नगर जालंधर में प्राइमरी के बच्चों के साथ ग्रेजुएशन डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या मधु उप्पल लुथरा ने किया। यह कार्यक्रम प्राइमरी के बच्चों के अगली कक्षा में प्रमोशन के उपलक्ष्य में किया गया।

बच्चों को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तर्ज पर तैयार कर डिग्रियां प्रदान की गईं। प्रधानाचार्य मधु उप्पल लुथरा ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों को उनके भविष्य में होने वाली तमाम अनुभूतियों का पूर्वाभ्यास कराने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए अभी से ही बच्चों में संस्कार विकसित करना जरुरी है। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे हार्दिक बधाई दी।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

पंजाब के पूर्व उपमुख्मंत्री सुखबीर बादल पर दरबार साहिब के मुख्य गेट पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे; हमलावर गिरफ्तार