बक्सर में गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, 7 लोग गिरफ्तार, छापेमारी में हथियार और अधबने हथियार बरामद

पटना : बिहार पुलिस ने भोजपुर जिले के एक गांव में चल रही एक बंदूक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और फैक्ट्री संचालन में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के किनारे चंदा गांव में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में हथियार बनाए जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और हथियार बनाने का सामान और अधबने हथियार बरामद किए। पकड़े गए लोगों में पांच मुंगेर, एक सीतामढ़ी और एक बक्सर जिले का रहने वाला है। पुलिस का मानना है कि मुंगेर के कारीगर कुछ दिनों से यहां हथियार बना रहे थे।
भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव के अनुसार, गांव में फैक्ट्री का संचालन लंबे समय से चल रहा था।

यादव ने कहा, हमें बंदूक फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली, जो नया भोजपुर थाना के अंतर्गत चंदा गांव में वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में चल रही थी। इसके बाद मामले की जांच के लिए डुमरांव के एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

छापेमारी के दौरान भोजपुर पुलिस ने एक पिस्टल, 35 टाइगर प्लेट, 36 कॉर्क रॉड, 33 बैरल, 20 बट, तीन ड्रिल मशीन, एक लेथ मशीन, एक ग्राइंडर और तीन मोबाइल फोन बरामद किये।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए