कांग्रेस के हाथ से निकला हरियाणा, भाजपा ने 48 सीटों के साथ लगाई जीत की हैट्रिक

हरियाणा : हरियाणा में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। बीजेपी ने 48 सीटों के साथ जीत की हैट्रिक लगाई है। कांग्रेस सिर्फ 37 सीटों पर सिमट कर रह गई। हरियाणा में बीजेपी की ये जीत ऐतिहासिक है। 1972 के बाद ऐसा हुआ है, जब हरियाणा में किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए 90 सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है।

वोटों की गिनती के बीच पानीपत में कांग्रेस एजेंट द्वारा वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती कुछ देर के बाद रोक दी गई। पानीपत सिटी और पानीपत ग्रामीण दोनों सीटों से भाजपा के उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है।


हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एग्जिट पोल्‍स गलत साबित हुए हैं। सभी एग्जिट पोल्‍स ने हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत और बीजेपी को सत्‍ता से दूर होने का अनुमान जताया था, लेकिन परिणाम इससे उलट नजर आए हैं। पांच अक्‍टूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Related posts

महाकुंभ : मेला क्षेत्र में एक महीने के भीतर पांचवी बार लगी आग

SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, इस वजह से लिया फैसला!

IPS वरिेंदर कुमार को पद से हटाया, जी नागेश्वर राव बने पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डॉयरेक्टर