Live 24 India

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : भारत की फाइनल में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया; विराट ने खेली शानदार पारी

दुबई | टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गया। दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। टीम ने लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।

टीम इंडिया की जीत के स्टार मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे, जिन्होंने अपने-अपने दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। शमी ने जहां 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोका, वहीं कोहली ने 84 रन की शानदार पारी से टीम इंडिया को जीत दिलाई।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने 14 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफलता हासिल की। वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और फिर खिताब भी जीता था। इस बार टीम इंडिया ने खिताब के और करीब आकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार (इससे पहले 2013 और 2017) इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर हैट्रिक भी कर ली।

https://twitter.com/ICC/status/1896991280858849795
Exit mobile version