Site icon Live 24 India

AI से अगर चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाया तो होगी सजा, UK ने बनाया सख्त कानून

नई दिल्ली : AI को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। जहां इसके फायदों पर बात हो रही, वहीं इसके नुकसान को भी नजर अंदाज नहीं जा सकता है। UK ने AI को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया और कहा कि AI की मदद से चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाने वालों पर कानूनी एक्शन होगा। ऐसा कानून बनाने वाला UK दुनिया का पहला देश बन गया है।

ब्रिटेन सरकार में होम सेक्रेटरी यवेट कूपर ने बताया कि AI द्वारा जनरेट चाइल्ड पोर्नोग्राफी इमेज जैसे खतरों को रोकने के लिए चार नए कानूनों को पेश किया जाएगा। यहां दोषी को 5 साल तक की सजा का भी प्रावधान है। ब्रिटेन की होम मिनिस्ट्री ने इसको लेकर कहा कि ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है, जो चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाने AI प्रोडक्ट को रखना, बनाना या उनको डिस्ट्रीब्यूट करने को अवैध बनाता है।

AI पीडोफाइल मैनुअल रखना भी गैर-कानूनी कैटेगरी में पाया है और इसमें अपराधियों को तीन साल तक सजा होगी। AI पीडोफाइल मैनुअल के तहत लोगों को यौन शोषण के लिए AI का उपयोग करना सिखाया जाता हैं। नए कानून के तहत चाइल्ड एब्यूज कंटेंट के तहत वे वेबसाइट भी आएंगी, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा कंटेंट शेयर करती हैं। नए कानून में वे वेबसाइट भी शामिल होंगी, जो यौन शोषण के लिए बच्चों को कैसे तैयार किया जाए उसके लिए सलाह देने का काम करती हैं।

Exit mobile version