IPL के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, मुस्तफिजुर ने 4 विकेट झटके

चेन्नई, 22 मार्च : आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन चेन्नई में किया गया। आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए इस मुकाबले में 173 रन बनाए हैं।

इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 गेंद पहले ही सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने 37, अजिंक्य रहाणे ने 27, शिवम दुबे ने नाबाद 34 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट झटके।

आपको बता दें कि साल 2008 के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में नहीं हराया है।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल