भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया नया सुपर ऐप SwaRail, प्लेटफॉर्म टिकट से लेकर रिजर्वेशन और जनरल टिकट सबकुछ मिलेगा

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय की तरफ से एक नया सुपर ऐप SwaRail लॉन्च किया है। पैसेंजर्स को इस ऐप पर रेलवे की सभी सर्विस मिलेगी। भारतीय रेल के इस न्यू सुपर ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने डेवलप किया है। रेलवे का यह सुपर ऐप सभी सर्विस को देने का काम करेगा, जो अभी अलग-अलग ऐप से मिल रही हैं। इसकी मदद से रिजर्वेशन और अनरिजर्व्ड टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। यहां से प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग और PNR की भी जानकारी ले सकेंगे।

रेलवे के इस न्यू सुपर ऐप के तहत यूजर्स को ट्रैवल असिस्टेंट फीचर भी मिलेगा, जिसमें सिंगल साइन-ऑन, ऑनबोर्डिंग और रेलवे पैसेंजर्स को कई तरह की सुविधाएं देखने को मिलेंगी। यहां यूजर्स को अलग-अलग ऐप के लिए अलग-अलग लॉगइन आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। सिंपल साइन इन की मदद से पैसेंजर्स आसानी से लॉगइन कर सकेंगे। नए यूजर्स को शुरुआत में कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होंगी।

रेलवे के इस सुपर को अगर आप भी डाउनलोड करने का मन बना रहे हैं, आपको बता देते हैं कि यह अभी बीटा टेस्टिंग में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android और App Store पर मौजूद बीटा टेस्टिंग के स्लॉट्स फुल हो चुके हैं। हालांकि यह स्टेबल वर्जन में कब तक लॉन्च होगा, उसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

Related posts

AI से अगर चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाया तो होगी सजा, UK ने बनाया सख्त कानून

उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में लागू होगा UCC! सीएम भूपेंद्र पटेल आज करेंगे बड़ा ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की