Live 24 India

भारत का बढ़ा मान : आईसीसी के नए चेयरमैन बने जय शाह, 1 दिसंबर से संभालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली : जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह अब अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। आईसीसी ने बताया कि शाह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है। वह 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव हैं। अब बीसीसीआई को सचिव पद पर नई पोस्टिंग करनी होगी।

आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। वह लगातार दूसरी बार इस पद पर रहे हैं। मगर उन्होंने हाल ही में तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में खेल की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी में जय शाह के भविष्य की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले ने अब तक 4 साल पूरे कर लिए हैं।

Exit mobile version