Live 24 India

IPhone 16 और Apple वॉच सीरीज 10 लॉन्च, 16 की कीमत 79,000 और 16 Pro Max 1,44,900

आईफोन को प्यार करने वालों का इंतजार खत्म हो गया है। एप्पल ने अपने मेगा इवेंट ‘Its Glowtime’ में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने iPhone 16 को कंपनी ने नए डिजाइन के साथ पेश किया। जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पुराने लुक के साथ ही पेश किया है। प्रो सीरीज के डिजाइन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है। हालांकि अब प्रो सीरीज में यूजर्स को एक नया बटन मिलेगा जो कैमरा को एक्टिव करने के लिए होगा।

फीचर्स और

Exit mobile version