जालंधर : चौथी मंजिल से कूदकर युवक ने की खुदकुशी, परिवार ने OM इमिग्रेशन पर लगाए आरोप

जालंधर, 31 अगस्त : जालंधर में बस स्टैंड के पास OM इमिग्रेशन ऑफिस में काम करने वाले लड़के ने चौथे फ्लोर से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मरने वाले युवक के परिवार को घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस जांच के लिए क्राइम सीन पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तुरंत पहले शव को कब्जे में लिया। क्राइम सीन से पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए हैं। वहीं, पारिवारिक सदस्यों के बयान पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।

परिवार वालों ने ओम वीजा पर लगाए आरोप

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है जिसमें युवक निचे गिरता हुआ नजर आ रहा है। गौरव वर्मा की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने ओम वीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार वालों का आरोप है कि उनके लड़के को मारापीटा गया। ओम वीजा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके बेटे को मार दिया। इस दौरान पिम्स अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल