Live 24 India

J&K Assembly Election 2024 : राहुल गांधी 4 सितंबर को करेंगे दो रैलियां, प्रियंका भी होंगी शामिल

श्रीनगर : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस महासचिव और उत्तर कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने इसकी जानकारी दी है।
इस पहल से प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य प्रभावशाली कांग्रेस नेताओं के लिए कई रैलियों के साथ अभियान मोड में आने का मंच तैयार होगा। खास बात यह है कि यह प्रियंका गांधी वाड्रा का जम्मू-कश्मीर में पहला अभियान होगा, जिससे पार्टी के प्रयासों को काफी बल मिलेगा।

Exit mobile version