जम्मू-कश्मीर में खड़गे का BJP पर बड़ा हमला, कहा- ’20 सीटें ओर आ जाती तो ये सारे लोग जेल में होते…’

अनंतनाग : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को अनतंनाग में रैली की। उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे झूठों के सरदार हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा- कहां गए 400 पार वाले वो (भाजपा) 240 सीट पर सिमट गए। अगर हमें 20 सीटें ओर आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते। ये लोग जेल में रहने के लायक हैं। खरगे ने कहा- ‘भाजपा भाषण तो बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है। भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है। हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अनंतनाग एक ऐतिहासिक महत्व की जगह है।

यहां मौजूद अमरनाथ की गुफा के दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं, क्योंकि यह धार्मिक एकता का स्थल है। आज बीजेपी यहां के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी।

Related posts

श्री अकाल तख्त साहिब को सुखबीर ने सौंपा पत्र, कहा- ‘ढाई महीने बीत चुके, जल्द फैसला लिया जाए’

बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, आरोपी या दोषी होने पर घर नहीं गिरा सकते

निमरत कौर ‘स्काई फोर्स’ की कास्ट में शामिल हुईं