नई दिल्ली : मनरेगा की जगह रोजगार गारंटी के लिए सरकार ने अब नई योजना लाने का फैसला लिया है। उसका नाम है ‘जी राम जी’यानी गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण है। आज इससे जुड़े बिल को सरकार ने लोकसभा में पेश कर दिया है। नए बिल में कहा गया है कि इसका उद्देश्य ‘विकसित भारत 2047’ के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप ग्रामीण विकास का नया ढांचा तैयार करना है। इसमें मनरेगा के 100 दिन की जगह 125 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी।
इधर कांग्रेस ने सरकार के फैसले का विरोध किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के स्थान पर नया कानून बनाने की तैयारी के बीच सोमवार को कहा कि आखिर इस योजना से महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है। उन्होंने संसद में गतिरोध को लेकर यह दावा भी किया कि ऐसा लगता है कि सरकार ही सदन नहीं चलाना चाहती।
मनरेगा की जगह लेगा ‘विकसित भारत-जी राम जी’, 100 दिन की जगह 125 दिन रोजगार की मिलेगी गारंटी

