मुख्तार अंसारी अपने पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक, बेटें ने अंतिम बार मूंछों पर ताव देकर उठाया जनाजा

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश कुख्यात माफिया मुख्तार आंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। शुक्रवार देर रात अंसारी का शव गाजीपुर जिले में मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक आवास लाया गया। इस दौरान भारी सुरक्षा बल भी मौजूद रहा। अंसारी के शव को शनिवार को कब्रिस्तान ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।

कब्रिस्तान के अंदर केवल परिवार के लोगों को ही प्रवेश दिया गया था। जबकि बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कब्रिस्तान के अंदर घुसने का प्रयास कर रही भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

बेटे उमर ने पिता का जनाजा उठने से पहले मृत शरीर पर पहले इत्र छिड़का फिर अंतिम बार पिता की मूंछों पर ताव दिया। इसके बाद सुपुर्द-ए-खाक के लिए पिता का जनाजा उठाया। उमर ने जैसे ही पिता की मूंछों को ताव दिया समर्थकों ने मुख्तार अंसारी अमर रहें के नारे लगाने शुरू कर दिए।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल