Instagram में नए धमाकेदार फीचर्स, अपने फॉलोअर्स के लिए कर सकते हैं हिडेन स्टोरी पोस्ट

इंस्टाग्राम एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है। लोग इसमें शॉर्ट वीडियो के साथ-साथ फोटोज को भी शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम में वॉट्सऐप स्टेटस की ही तरह स्टोरी सेक्शन पाया जाता है। स्टोरी सेक्शन में पहले से ही कई सारे यूजफुल फीचर्स मौजूद थे लेकिन अब कंपनी ने इसमें Reveal, Add Yours Music, Frames व Cutouts जैसे कुछ नए धमाकेदार फीचर्स जोड़ दिए हैं।

इंस्टाग्राम के नए फीचर्स से आप अपनी स्टोरी को अब पहले से ज्यादा क्रिएटिव बना सकेंगे। इसके Reveal फीचर्स के जरिए आप अपनी स्टोरी में अपने फॉलोअर्स के लिए एक हिडेन स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस स्टोरी को सिर्फ वही यूजर्स देख पाएंगे जो उस पर DM करेंगे।

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले स्टोरी सेक्शन में जाकर कोई फोटो अपलोड करनी होगी। अब आपको स्टीकर्स आइकन पर क्लिक करना होगा। अब आपको Reveal का ऑप्शन दिखाई देगा। इसको टैप करने के बाद आपकी फोटो पीछे से ब्लर हो जाएगी और आपको इसमें उस फोटो से जुड़ा हुआ कंटेट डालने के लिए कहा जाएगा। इस स्टोरी को DM करने वाले फॉलोअर्स ही देख पाएंगे।

इंस्टाग्राम ने अपने स्टोरी में अब फॉलोअर्स को Add Yours Music का फीचर भी जोड़ दिया है। आप अपने इंट्रेस्ट के मुताबिक गानों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको फॉलोअर्स भी इसमें सॉन्ग्स को जोड़ सकेंगे।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

किसानों ने सरकार को दिया एक दिन का समय, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, किसान घायल