नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच मंगलवार को लंबे समय के बाद हुई मुलाकात को लेकर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ गया है। 8 महीने बाद हुई इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही आधिकारिक रूप से जानकारी दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि खाली पदों को लेकर मुख्यमंत्री ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सचिवालय से बाहर निकले तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने मुलाकात का मकसद पूछा तो उन्होंने कहा कि जल्द आधिकारिक रूप से बता दिया जाएगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात का मकसद सिर्फ़ सूचना आयुक्त की नियुक्ति तक ही सीमित नहीं था।

Related posts

स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन बनाने के लिए खाएं ‘अंजीर’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा साहसिक और क्रांतिकारी कदम : CM भगवंत मान

Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, ‘मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा…’