Live 24 India

ईद और मुहर्रम के मौके पर 2 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे, 500 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी : अमित शाह

मेंढर (जम्मू-कश्मीर), 21 सितंबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुंछ ज़िले के मेंढर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस तथा पीडीपी पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि ये चुनाव, जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है।
मेंढर में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा- 90 के दशक में फारूक की मेहरबानी से आतंकवाद आया।

हम हर घर में एक महिला को 18 हजार सालाना देंगे। सीधा बैंक अकाउंट में ये चैक जाएगा। ईद और मुहर्रम के मौके पर 2 गैस के सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। किसानों को मिल रहे 6 हजार रुपए 10 हजार में बदलेंगे। कृषि के बिजली बिल हम 50% कर देंगे। 500 यूनिट तक फ्री बिजली भी देंगे।

90 के दशक में यहां बहुत गोलीबारी होती थी, क्योंकि यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे। शाह ने कहा कि अब पाकिस्तान नरेंद्र मोदी से डरता है। इनकी हिम्मत नहीं है गोलीबारी करने की। अगर गोलीबारी की तो मोदी गोली का जवाब गोले से देंगे।

ये चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन खत्म करने वाला चुनाव है। तीनों परिवार ने यहां जम्हूरियत और चुनावों को रोक कर रखा था। इन्होंने पूरे जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक से 2014 तक दहशतगर्दी फैलाई। 40 हजार युवा मारे गए।

अमित शाह मेंढर के बाद पूंछ, थानामंडी, राजौरी और अखनूर में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। शाह का 5 दिन में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले 16 सितंबर को उन्होंने पाड्डर नागसेनी, किश्तवाड़ और रामबन ​​में जनसभा की थी।

Exit mobile version