पुंछ : आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर की गोलीबारी, 5 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर गोलीबारी की। इस हमले में सेना के पांच जवान घायल हो गए। स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि यह हमला आज शाम सवा छह बजे करीब हुआ है। एक सैन्य वाहन जोकि एमइएस से संबधित है, जवानों को लेकर शसटार से जारावाली की तरफ जा रहा था। रास्ते में बक्करवाल मोहल्ला सनेई के पास आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान जख्मी हुए हैं। अन्य जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।

Related posts

महाकुंभ : मेला क्षेत्र में एक महीने के भीतर पांचवी बार लगी आग

SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, इस वजह से लिया फैसला!

IPS वरिेंदर कुमार को पद से हटाया, जी नागेश्वर राव बने पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डॉयरेक्टर