Site icon Live 24 India

पहली बार इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम अली खुद कार चलाकर ले गए होटल

अम्मान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंच गए हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला इथियोपिया दौरा है। वे यहां 2 दिन के राजकीय दौरे पर हैं। राजधानी अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खुद गाड़ी चलाकर होटल तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. एबी अहमद के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। वे कल वहां की संसद के संयुक्‍त सत्र को भी संबोधित करेंगे।

Exit mobile version