पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने ‘ग्रीन अर्थ कलीन इन्वायरमैंट’ अभियान के अंतर्गत 1000 पौधे लगाए

जालंधर : वातावरण को शुद्ध रखने के प्रयास के तौर पर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा ‘ ग्रीन अर्थ कलीन इन्वायरमैंट’ मुहिम के अंतर्गत आज डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के सहयोग से एक हज़ार पौधे लगाए गए।

यहाँ यूनिवर्सिटी कैंपस में पौधे लगाने के उपरांत पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुख्य वातावरण इंजीनियर डा. करुनेश गर्ग ने कहा कि वातावरण की शुद्धता और संभाल के लिए वृक्ष बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह आक्सीजन का स्रोत है और हवा प्रदूषण को कम करने में मुख्य भूमिका निभाते है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर ही किया जा सकता है साथ ही जिस प्रकार समाज में उद्योग, सड़कों और इमारतों का विकास ज़रूरी है, उसी तरह पौधे लगाना और उनकी संभाल करनी भी ज़रूरी है। शहर निवासियों को मानसून सीजन दौरान कम से कम 4 पौधे लगाने की अपील करते हुए डा. गर्ग ने कहा कि पौधे लगाने के लिए यह मौसम सबसे अधिक उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि शहर को हरा- भरा बनाने के लिए प्रत्येक शहर निवासी को पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी संभाल भी करनी चाहिए।

उन्होंने वातावरण की संभाल के लिए डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी की तरफ से किये जा रहे प्रयास की भी प्रशंसा की। इस दौरान सीनियर वातावरण इंजीनियर विजय कुमार, वातावरण इंजीनियर सन्दीप कुमार, इंज. सत्याजीत अत्तरी, डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आदि भी मौजूद थे।

Related posts

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद; 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

दलजीत चीमा ने किया बड़ा एलान, पंजाब में अकाली दल लड़ेगा नगर निगम चुनाव

पंजाब के पूर्व उपमुख्मंत्री सुखबीर बादल पर दरबार साहिब के मुख्य गेट पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे; हमलावर गिरफ्तार