राजकुमार राव अभिनीत फिल्म श्री का नाम अब पड़ा ‘श्रीकांत’ है, जो इस दिन रिलीज होगी

मुंबई, 30 मार्च (live24india.com) : पावर-पैक्ड परफ़ॉर्मर राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म के नए टाइटल और रिलीज की तारीख की घोषणा की, जिसका नाम ‘श्री’ था। अभिनेता ने साझा किया कि फिल्म का नाम अब ‘श्रीकांत’ होगा और यह “अक्षय तृतीया के शुभ दिन” यानी इस साल 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ‘श्रीकांत’ एक इंडस्ट्रीयलिस्ट श्रीकांत भोल्ला की प्रेरक यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने अपनी विजुअल इम्पैरिमेंट को अपने रास्ते पर नहीं आने दिया और बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की।

राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को कैप्शन दिया, “ए रिमार्केबल ट्रू स्टोरी दैट विल ओपन योर आईज.”

पावर-पैक्ड परफ़ॉर्मर इस आगामी बायोपिक में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर के साथ स्क्रीन साझा करेंगे, जो तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है। वहीं, इसको भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ‘श्रीकांत’ के अलावा, राव ‘स्त्री 2’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘गन्स एंड गुलाब्स सीजन 2’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में भी नज़र आएंगे।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, कैपिटल हिल में ली शपथ; राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू की

शाह को केजरीवाल का बड़ा चैलेंज : 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा उनको वापस बसा दो, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

कांग्रेस दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को देगी एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए