Site icon Live 24 India

जालंधर में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, चलती क्लास में लाइटें बंद कर बच्चे बाहर निकाले

जालंधर : अमृतसर के बाद जालंधर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया, जहाँ चलती क्लासों में लाइटें बंद कर बच्चों को बाहर निकाला गया और सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया; DC और CP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) कर बताया कि यह धमकी भरा ईमेल आया था, जिसकी जांच साइबर सेल और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से की जा रही है, और यह शरारत हो सकती है। इसके बाद पेरेंट्स को वॉट्सऐप, फोन कॉल और स्कूल एप की मदद से सूचना दी गई कि वह तुरंत अपने बच्चों को ले जाएं। सभी अपने कामकाज छोड़ तुरंत बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जालंधर के केएमवी स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल और शिव ज्योति स्कूल को यह धमकी भेजी गई है।

Exit mobile version