जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहली मुठभेड़ बुधवार शाम कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में शुरू हुई, जब सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इसके बाद आज सुबह सेना ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया.

वहीं, राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद लाठी इलाके में अभियान शुरू किया है. सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिले में घेराबंदी वाले क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं, जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है.

Related posts

370 पर आसिफ के बयान पर शाह ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ‘देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं राहुल

राहुल गांधी को आतंकी कहने पर केंद्रीय मंत्री बिट्टू पर बेंगलुरु में एफआईआर, कहा- ‘अब तो संसद में भी राहुल गांधी को आंतकी बोलूंगा’

स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन बनाने के लिए खाएं ‘अंजीर’