मुंबई : भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। लार्जकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसके कारण सेंसेक्स 194 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,559 और निफ्टी 42 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,278 पर बंद हुआ।
सत्र के दौरान बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 82,725 और 25,333 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। बाजार के ऑल-टाइम हाई पर होने के बाद भी बाजार का रुझान नकारात्मक था।