नई दिल्ली : भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा को नवंबर 2025 के लिए महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला, शेफाली ने महिला विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 गेंद पर 87 रन बनाए थे। महिला विश्व कप फाइनल में किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज का यह सबसे बड़ा स्कोर है। शेफाली वर्मा ने थाईलैंड की थिपटचा पुथथावोंग और यूएई की एशा ओजा को पीछे छोड़ते हुए अपना पहला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता। यह सफलता तब आई जब उन्हें चोटिल प्रतिका रावल की जगह भारतीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में लेट रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया।
शेफाली ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। यह उनके शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। शेफाली वर्मा ने कहा, “मेरा पहला आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप अनुभव जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं गया, लेकिन अंत इससे कहीं बेहतर हुआ जितना मैंने कभी कल्पना की थी।” उन्होंने आगे कहा, “मैं आभारी हूं कि मैं फाइनल में टीम की जीत में योगदान दे सकी और इतिहास का हिस्सा बन सकी। नवंबर के महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार पाकर मुझे गर्व है।
शेफाली वर्मा को ICC ने नवंबर का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना

