शिमला : मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया

शिमला, 11 सिंतबर : शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का उग्र प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी ढली टनल पर बैरिकेड्स तोड़कर संजौली बाजार पहुंचे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें एक पुलिस कर्मी के साथ कई प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है।

प्रदर्शनकारी मस्जिद की ओर बढ़ रहे थे, पुलिस ने नियंत्रित करने में कुछ हद तक कामयाब हुई है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर टनल में चेकिंग के बाद केवल आम लोगों को पैदल आने जाने की अनुमति दी थी। संजौली की ढली टनल को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी अंदर न जा सके। वहीं, टनल के पास पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया है।

मामले में बीती सुनवाई के बाद 5 अक्टूबर की तारीख मिली है। संजौली में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पूरे इलाके में बुधवार की सुबह 7 बजे से धारा 163 लागू कर दी गई। जिसके बाद पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई थी।

प्रदर्शन के बीच संजौली क्षेत्र के कई स्कूलों से बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। अभिभावकों को बच्चों को स्कूल से लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Related posts

370 पर आसिफ के बयान पर शाह ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ‘देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं राहुल

राहुल गांधी को आतंकी कहने पर केंद्रीय मंत्री बिट्टू पर बेंगलुरु में एफआईआर, कहा- ‘अब तो संसद में भी राहुल गांधी को आंतकी बोलूंगा’

स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन बनाने के लिए खाएं ‘अंजीर’