केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम जमानत से इनकार, अगली सुनवाई 23 अगस्त को

नई दिल्ली, 14 अगस्त (Live24India.com) : दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर बुधवार (14 अगस्त) को सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत का अनुरोध किया। इस पर कोर्ट ने कहा कि हम कोई अंतरिम जमानत नहीं दे सकते हैं।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई के जरिए अपने ऊपर दर्ज किए गए केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुयांन की पीठ ने सीबीआई को नोटिस जारी कर उसका जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर अब अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। शराब नीति मामले में ही आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को करीब 17 महीने बाद जमानत मिली है।

Related posts

भारत ने तीसरी बार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चीन को 1-0 से हराया

पंजाब विधानसभा उपचुनाव : 4 सीटों पर 63% हुआ मतदान, गैंगस्टर जग्गू के भाई की हुई बहस; कांग्रेस और AAP वर्करों में हुई झड़प

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा एयर पॉल्यूशन : स्कूल बंद, ऑफिस में वर्क फ्राम होम