दुबई | ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की शानदार जीत। पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली की शतक से भारत को बड़ी जीत मिली है। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हरा दिया।
इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 242 रन का लक्ष्य बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत के स्टार विराट कोहली रहे, जिन्होंने एक बेहतरीन शतक जड़ा। वहीं टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान अपने घर में ही पहले राउंड से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।
51st ODI Century 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/soSfEBiiWk
India win the match by six wickets.#PAKvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/woTMIH4M8n
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 23, 2025