मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ने को लेकर तनाव, BMC की टीम को भीड़ ने घेरा

मुंबई : मुंबई के धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध पार्ट को तोड़ने को लेकर तनाव फैल गया है। मस्जिद पर कार्रवाई को लेकर बीएमसी के अधिकारियों के पहुंचने के बाद भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

दरअसल, बीएमसी की टीम अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची थी, लेकिन भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। लोग रास्ते पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी सहित कुछ अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसवालों को तैनात किया गया है। धारावी में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।

मुंबई के धारावी के 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद को बीएमसी ने अनाधिकृत बताया था और इसे आज गिराया जाना है। बीएमसी के अधिकारियों की कार्रवाई से पहले ही मुस्लिम समाज के लोग कल रात से ही सड़कों पर आ गए और पूरा रास्ता जाम कर दिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है।

Related posts

महाकुंभ : मेला क्षेत्र में एक महीने के भीतर पांचवी बार लगी आग

SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, इस वजह से लिया फैसला!

IPS वरिेंदर कुमार को पद से हटाया, जी नागेश्वर राव बने पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डॉयरेक्टर